नयी दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन और कैरियर पर आधारित फिल्म ‘एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर कांग्रेस नेताओं की कड़ी प्रतिक्रियाओं पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि फिल्मों का विरोध करना कांग्रेस के लिए कोई नयी बात नहीं है।
पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी ने संवाददाताओं से कहा, “ पूर्व में भी अन्य फिल्मों के साथ ऐसा हुआ है। दिवंगत इंदिरा गांधी के समय में फिल्म ‘आंधी’ को प्रतिबंधित किया गया था। फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ के साथ भी ऐसा हुआ हुआ था। कांग्रेस असहिष्णु क्यों हो रही है? अगर इस मुद्दे पर किसी को कुछ कहना है, तो डॉ. मनमोहन सिंह को कहना चाहिए।”
कांग्रेस नेता पी. एल. पुनिया सहित कई पार्टी नेताओं ने इस फिल्म को लेकर भाजपा की आलोचना की है। श्री पुनिया ने कहा, “ यह फिल्म भाजपा का राजनीतिक खेल हैं। पांच वर्ष बीत गये और अब प्रधानमंत्री को अपने कार्यों का ब्योरा देने का समय है। वह महत्वपूर्ण मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इधर-उधर की बातें कर रहे हैं।”