बाघसूरी (नसीराबाद)। नसीराबाद तहसील के गांव बाघसूरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण तथा भामाशाह सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया।
छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों से लकदक कार्यक्रम में कांग्रेस पीसीसी प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर, गुमानमल पोखरणा, पीसांगन सीबीईओ हेमंत मिश्रा, सरपंच रेशमी देवी काठात, पीईईओ सुभाष चंद्र मीणा, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष एवं नांदला सरपंच मानसिंह रावत, कांग्रेस नेता हरचंद खटाणा, गोरधनलाल गुर्जर मुख्य आतिथ्य के रूप में मौजूद रहे।
इससे पूर्व शाला प्रांगण में स्थित मां सरस्वती के मंदिर में अतिथियों ने पूजन अर्चन कर समारोह का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना के बाद शाला के छात्र छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। रह रहकर पांडाल तालियों की गडगडाहट से गूंजता रहा।
अतिथियों ने शाला की विभिन्न प्रतिभाओं, गार्गी पुरस्कार से सम्मानित बालिकाओं को सम्मानित किया। विद्यालय में विकास कार्यों के लिए समय समय पर सहयोग करने वाले गांव के भामाशाहों का बहुमान किया गया। शाला परिवार की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा साफा बांधकर अभिनंदन किया गया।
छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव एवं पूर्व विधायक महेन्द्र गुर्जर ने कहा कि इस गांव के लिए यह विद्यालय एक स्वर्णीम अवसर है। स्कूल में मौजूद सुविधाओं तथा अध्यापकों की मेहनत से परीक्षा परिणाम सदैव श्रेष्ठ रहा है। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आने वाला समय तकनीक का है। इसके लिए विद्यार्थियों को गंभीरता से अपने टीचर्स से मार्गदर्शन लेना होगा। अतिरिक्त मेहनत करनी होगी।
उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से बिजली का बिल अधिक आने से होने वाली आर्थिक परेशानी तथा चारदीवारी निर्माण की जरूरत संज्ञान में लाए जाने पर स्कूल में सौलर प्लांट लगवाने तथा जिला परिषद के जरिए फंड मंजूर कराकर शेष विकास कार्य कराए जाने का भरोसा दिलाया।
मौके पर ही श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर के प्रधान कोष से शाला परिसर में सीमेंट के ब्लॉक व जिला परिषद सदस्य पांची देवी की ओर से शाला में पांच लाख रुपए की लागत से सौलर प्लांट लगवाने की घोषण की। भामाशाह गुमानमल पोखरणा ने शाला में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का भरोसा दिलाया।।संचालन व्याख्याता श्रीराम मंलिडा व सतीश शर्मा ने किया।
इस मौके पर श्रीबालाजी पेट्रोल पंप संचालक बबिता टांक, यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक हेमंत कुमार, सांवरलाल जाट, सुरजकरण जाट, सकराम गुर्जर, सत्यनारायण साहू, पन्नालाल पोखरणा, देवेंद्र सिंह गुर्जर, मनिष यादव, रामगोपाल टांक, त्रिलोक चंद रोल्या, बाबूखान, रामेश्वर लाल जाट, सुरेश चंद्र शर्मा, सांवरलाल गुर्जर, एडवोकेट ओम प्रकाश भट्ट, सबगुरु न्यूज के एडीटर इन चीफ विजय मौर्य समेत बडी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे।