![फिल्म बधाई दो के लिये खास तैयारी कर रहे हैं राजकुमार राव फिल्म बधाई दो के लिये खास तैयारी कर रहे हैं राजकुमार राव](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/12/Rajkumar-Rao-is-making-special.jpg)
![Rajkumar Rao is making special preparations for the film Badhaai Do](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/12/Rajkumar-Rao-is-making-special.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म बधाई दो की खास तैयारी कर रहे हैं।
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म बधाई हो वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एक उम्रदराज महिला की अनचाही प्रेग्नेंसी के चलते परिवार को होने वाली शर्मिंदगी और उसके चलते घर में बदले माहौल एवं सोच के बारे में थे। फिल्म में एक बहुत ही खूबसूरत मैसेज को काफी फनी अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया गया था जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया। राजकुमार राव बधाई हो के सीक्वल बधाई दो में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म के राजकुमार राव खास तैयारी कर रहे हैं।
फिल्म के लिए राजकुमार जिम में काफी वक्त बिता रहे हैं जिससे वह अपनी बॉडी को ज्यादा मस्कुलर बना सकें । उन्होंने अपनी लगातार इंप्रूव होती पर्सनालिटी की एक झलक सोशल मीडिया के जरिए दी। राजकुमार ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह काफी मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह जिम में डंबल्स के पास खड़े अपने मसल्स फ्लॉन्ट करते दिखाई पड़े। इससे पहले भी राजकुमार राव अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं जिसमें वह अपनी मस्कुलर बैक दिखाते नजर आए थे। तस्वीर के कैप्शन में राजकुमार राव ने लिखा, नया किरदार नई तैयारी।