जयपुर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय बजट को किसान एवं सभी वर्गों के हितों का बजट बताते हुए कहा है कि अगले पांच वर्ष में आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए 100 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सिंह ने आज यहां कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि किसान पर खर्च का कोई भार नहीं पड़े तथा समाज के सभी वर्गों का विकास हो।
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सरकार में व्यापारियों की कठिनाई को देखते हुए उनके लिए तीन हजार रुपए की पेंशन की व्यवस्था की है तथा स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा पर किया गया यह खर्च दुनियाभर में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि बजट में रक्षा पर भी पर्याप्त प्रावधान किया गया है।
आतंकवाद को समाप्त करने पर प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि हमारी सेना इस काम में लगी हुई है। सर्जीकल स्ट्राइक का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद का प्रशिक्षण देने वाले केंद्र पर हमले की खबर दुश्मन देश की सेना को भी नहीं थी।
उन्होंने कहा कि यह हमला आतंकवाद पर था न कि किसी देश की सम्प्रभुता पर। उन्होंने कहा कि भारत का यह चरित्र रहा है कि किसी भी देश की सम्प्रभुता पर सवाल नहीं खड़ा किया गया नहीं किसी की एक इंच भी जमीन दबाई गई।
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा का शासन आने के बाद देश मजबूत हुआ है तथा आज भारत को कमजोर नहीं बल्कि ताकतवर देश कें रूप में माना जाने लगा है।