ईटानगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले की बालीपारा-चारदुआर-तवांग (बीसीटी) रोड पर नेचिफू सुरंग का शिलान्यास किया।
यह सुरंग करीब 450 मीटर लंबी होगी जिसका आकार अंग्रेजी के अक्षर डी की तरह होगा। यह सुरंग बीसीटी रोड के उस हिस्से से होकर गुजरेगी जिसमें वर्ष भर कोहरा रहता है। इस सड़क पर दृश्यता का पैमाना खराब होने से कई हादसे हो चुके हैं।
इसके अलावा रक्षा मंत्री ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा अरुणाचल प्रदेश में बनाए गए आठ पुलों का भी उद्घाटन किया। इन पुलों में अंजाव जिले में यासांग और सर्ती, शि-यॉमी में कार्तेसो कोंग और कांगडांग सिला, पश्चिम सियांग में तानचेन पंगा, अपर सुबानसिरी में ऊंगू, सियांग में सियांग और अपर सियांग जिले में सिगित पुल शामिल हैं।
इसके अलावा सिंह ने विभिन्न राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में बीआरओ की ओर से बनाए गए 36 पुलों का भी उद्घाटन किया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि 44 पुलों का एक साथ उद्घाटन किया जाना एक रिकार्ड है और उम्मीद है कि सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित ये पुल संपर्क और विकास के एक नये युग की शुरूआत करेंगे।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में सड़कों, सुरंगों और पुलों का लगातार निर्माण, बीआरओ की प्रतिबद्धता, और सरकार के दूर दराज के क्षेत्र में पहुँचने के प्रयास को दर्शाता है। ये सड़कें न केवल सामरिक जरूरतों के लिए होती हैं, बल्कि राष्ट्र के विकास में सभी की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करती है।
इन पुलों के बनने से हमारे पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वोत्तर के दूर-दराज के इलाकों में, सैन्य और सामान्य परिवहन साधनों में बड़ी सुविधा मिलेगी। सशस्त्र बलों के जवान बड़ी संख्या में ऐसे इलाकों में तैनात होते हैं जहाँ पूरे साल परिवहन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है अब उन्हें भी इससे मदद मिलेगी।
इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, लोकसभा सांसद तापिर गाओ, विधायक ओजिंग तासिंग और बीआरओ के मुख्य अभियंता एएस चोनकर के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए।
खांडू ने अरुणाचल प्रदेश समेत अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने विपरित परिस्थितियों के बावजूद पुलों के निर्माण के लिए बीआरओ के प्रयासों की भी सराहना की।