जालोर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के बाड़मेर-जालौर सीमा पर बनी हवाई पट्टी का उद्घाटन किया और कहा कि इससे देश की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाकिस्तान की सीमा से 40 किलोमीटर पहले राजस्थान में इस साढ़े तीन किलामीटर हवाई पट्टी का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भारतमाला परियोजना के तहत किया है। इस राजमार्ग से सामान्य दिनों वाहन दौड़ेंगे लेकिन आपात स्थिति में वायु सेना के लड़ाकू विमान यहाँ से उड़ान भरेंगे और उतरेंगे।
गडकरी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस राजमार्ग का इस्तेमाल रनवे के रूप में किए जाने से देश की सीमाओं की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। उनका कहना था कि इस राजमार्ग का जहां राष्ट्र की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल हो सकेगा वहीं देश में ढांचागत विकास को भी मजबूती मिलेगी।