जयुपर। राजस्थान में झुंझुनूं के शहीद राम गावड़िया को उनके शौर्य एवं बलिदान के लिए मरणोपरांत पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में शहीद राम गावड़िया को (मरणाोपरांत) पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया। शहीद की पत्नी वीरांगना घोटी देवी ने सम्मान पदक ग्रहण किया।
इस मौके पर शहीद के पुत्र अरुण गावड़िया और अन्य परिजन भी मौजूद थे। समारोह मे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के के र्शमा भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर 2014 को सीमा पर शहीद हुए राम गावड़िया जम्मू कश्मीर में जीरो लाइन पर दुश्मनों की गोलीबारी का डटकर मुकाबला किया था। वह बीएसएफ की नौंवीं बटालियन में र्कायरत थे।