Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना के खिलाफ अभियान में एनसीसी के 60 हजार से अधिक कैडेट - Sabguru News
होम Delhi कोरोना के खिलाफ अभियान में एनसीसी के 60 हजार से अधिक कैडेट

कोरोना के खिलाफ अभियान में एनसीसी के 60 हजार से अधिक कैडेट

0
कोरोना के खिलाफ अभियान में एनसीसी के 60 हजार से अधिक कैडेट

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान में राष्ट्रीय कैडेट कोर(एनसीसी) के 60 हजार से भी अधिक कैडेट विभिन्न स्थानों पर योगदान दे रहे हैं जिनमें से 25 प्रतिशत लड़कियां हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से एक बैठक में एनसीसी के योगदान की समीक्षा की। अपनी तरह की इस पहली बैठक में रक्षा मंत्री ने देश भर में फैले 17 एनसीसी निदेशालयों के साथ संवाद किया। एनसीसी महानिदेशक ले़ जनरल राजीव चोपड़ा और रक्षा सचिव अजय कुमार भी इस दौरान मौजूद थे।

सिंह ने कोरोना के खिलाफ अभियान में विभिन्न स्थानों पर प्रशासन का सहयोग कर रहे 60 हजार से भी अधिक कैडेटों के योगदान की सराहना की। इनमें 25 प्रतिशत लड़कियां भी शामिल हैं। ये कैडेट साजो सामान की व्यवस्था और आपूर्ति श्रंखला तथा प्रबंधन के कामों में मदद कर रहे हैं जिनमें आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की आपूर्ति शामिल है। साथ ही वे यातायात में सहयोग तथा सोशल मीडिया के लिए शैक्षणिक वीडियो तथा मास्क भी बना रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार एनसीसी को और विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है और विशेष रूप से तटीय तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में यह काम किया जाएगा। एनसीसी में आधुनिकीकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि एनसीसी को नई और बदली परिस्थितियों के लिए तैयार किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एनसीसी की गतिविधियों को कालेज और विश्वविद्यालयों के सेमेस्टर सिस्टम के अनुरूप बनाए जाने की भी जरूरत है।

यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स