Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rajnath Singh salute the Air Force on the first anniversary of Balakot air strike - Sabguru News
होम Delhi राजनाथ सिंह ने बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ पर वायुसेना को किया सलाम

राजनाथ सिंह ने बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ पर वायुसेना को किया सलाम

0
राजनाथ सिंह ने बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ पर वायुसेना को किया सलाम
Rajnath Singh salute the Air Force on the first anniversary of Balakot air strike
Rajnath Singh salute the Air Force on the first anniversary of Balakot air strike

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को वायुसेना की बहादुरी को सलाम किया और आतंकवाद का मुकाबला करने के भारत के तरीकों में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, भारत आज बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ मना रहा है। वायुसेना के साहसी योद्धाओं का यह एक सफल आतंकवाद-रोधी अभियान था। बालाकोट हवाई हमले की सफलता के साथ भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी मजबूत इच्छाशक्ति को स्पष्ट रूप से साबित किया है।

उन्होंने कहा, मैं वायुसेना को बालाकोट हवाई हमले के दौरान के असाधारण बहादुरी और साहस के लिए सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने पहले की सरकारों से अलग दृष्टिकोण अपनाया है। अब हम आतंकवाद के खिलाफ भारत की रक्षा के लिए सीमा पार करने में संकोच नहीं करते हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा, मैं आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृष्टिकोण और आतंकवाद का मुकाबला करने के हमारे तरीकों में बदलाव लाने के लिए मोदी काे धन्यवाद देता हूं। यह निश्चित रूप से एक नया और विश्वास से भरा भारत है।

गौरतलब है कि वायुसेना ने पिछले साल आज ही के दिन पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया था।