नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को देश भर में केन्द्रीय पुलिस बलों और दिल्ली पुलिस के आवासीय एवं कार्यालय भवनों से जुड़ी 29 ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे।
इनमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस , सशस्त्र सीमा बल, दिल्ली पुलिस, भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण और केन्द्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला की ढांचागत परियोजनाएं शामिल हैं।
देश भर में अलग-अलग जगहों पर बनायी गयी इन परियोजनाओं के तहत 4723 आवासीय इकाइयों तथा 53 गैर आवासीय इकाइयों पर 1714.97 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। ये भवन दिल्ली में भी तीन जगह छावला, झड़ोदा कलां और कोंडली में बनाये गये हैं।