राजसमंद। राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना आपदा के बाद की परिस्थितियों में बैंको को अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन करना होगा।
राजसमंद की विधायक माहेश्वरी ने आज राजसमंद में जिला कार्यकारिणी को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के स्पष्ट दिशा निर्देशों के बाद भी बैंक मुद्रा योजना और ठेला चालक, रेहड़ी एवं पटरी पर व्यवसाय करने वालों को ऋण देने में आनाकानी कर रहे हैं। बैंकों का यह व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा महाबंदी के अगले दिन ही करके लाखों व्यक्तियों को भुखमरी से बचाया गया। राज्य सरकार की अनदेखी के कारण किसान सम्मान निधि के लिए सभी किसानों के समंक केन्द्र सरकार को नहीं भेजे गए हैं। इस कारण राज्य के कई किसानों को सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार सम्मान निधि से वंचित किसानों की सूची शीघ्र केन्द्र सरकार को भिजवाएं।
माहेश्वरी ने चना उत्पादकों की समस्या उठाते हुए कहा कि बड़ी संख्या में किसान समर्थन मूल्यों पर चना नहीं बेच पाए है। राज्य सरकार अन्य जिलों में लक्ष्य अधिशेष रहने पर उसे राजसमंद जिले को आवंटित करें। विद्युत बिलों में स्थायी प्रभार से छुट एवं विलम्ब शुल्क नहीं लगाने के लिए भाजपा प्रत्येक स्तर पर दबाव बनाएगी।