Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मण्डावर में सामाजिक सुधारों को लेकर बैठक का आयोजन - Sabguru News
होम Latest news मण्डावर में सामाजिक सुधारों को लेकर बैठक का आयोजन

मण्डावर में सामाजिक सुधारों को लेकर बैठक का आयोजन

0
मण्डावर में सामाजिक सुधारों को लेकर बैठक का आयोजन

क्षेत्र में सरकारी व अवैध शराब बिक्री रोक का दिया रिमाइंडर, डीजे पर रोक
आबकारी विभाग व शराबमाफियाओं की मिलीभगत से अवैध शराब बिक्री पर रोष
राजसमंद। भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में सामाजिक सरोकारों एवं सामाजिक सुधारों को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद जागरूकता संदेश रैली निकालकर सामाजिक प्रतिबन्ध व सुधारों के संदेश दिया गया।

बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सर्व समाज के साथ चौबीस गांव रावत-राजपूत समाज सुधार समिति एवं ग्राम पंचायत मण्डावर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। बैठक में सर्व समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के साथ कठोरता से सामाजिक सुधारों को पालन करने पर सहमति बनी।

क्षेत्र में आबकारी विभाग व शराब माफियाओं की मिलीभगत से अवैधानिक बिक्री रोकने के लिए विशेष नियम बनाए। सामाजिक रीति-रिवाजों शादी-उत्सव, जन्मोत्सव, अन्य किसी सामाजिक आयोजन व पंच पंचायती में किसी भी प्रकार के शराब परोसने पर पूर्ण पाबंदी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए इसकी पालना नहीं करने पर 51 हजार रुपए के दंड का प्रावधान भी किया गया है।

इसी तरह आबकारी एक्ट के तहत मण्डावर में पूर्ण शराब बंदी लागू की गई है। जिसके बाद क्षेत्र में सरकारी व अवैधानिक शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी है। इसके उल्लंघन करने पर 51 हजार रुपए के आर्थिक दंड के साथ, सामाजिक प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया। सामाजिक कार्यक्रमों में डीजे गाड़ी के प्रचलन पर रोक लगाई गई। उल्लंघन पर एक लाख रुपएका दंड का प्रावधान किया गया।

बैठक में सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष मिठू सिंह चौहान, चौबीस गांव सुधार समिति उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह कथार, सचिव अनोप सिंह तलाई, प्रधानाचार्य दीप सिंह चौहान, शराबबन्दी आंदोलन के मुख्य भामाशाह चुन्ना सिंह चौहान, मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी, शराबबन्दी के मुख्य सूत्रधार जसवन्त सिंह मण्डावर, नेत सिंह कनियात, भंवर सिंह रोहिड़ा, मूल सिंह सिरोला, दुदसिंह मेघात, राजूराम वालरा, गोपीलाल चावला, देवीलाल भाट, राजेन्द्र लौहार, लुम्ब सिंह मण्डावर, सरसंघ चालक वीरमसिंह काछबली, पूर्व उप प्रधान पूरणसिंह, भंवर सिंह अध्यापक, विरदसिंह बामनिया, प्रतापसिंह ढाक, दौलतसिंह नामाकाकर, हरिसिंह, भानसिंह, हेमसिंह, पुरणसिंह, लालसिंह, मोहनसिंह, लोकेंद्र सिंह, मदन सिंह, छगनसिंह, मुकेश सिंह, शिवसिंह, सहसासिंह, खंगारसिंह, दिनेशसिंह, भरतसिंह, प्रभुसिंह, तिलोकसिंह, नरपतसिंह, ललित किशोर सिंह, लाल सिंह डूंगावत, पुरण सिंह, कालू सिंह, मिठू सिंह ढाक, वार्डपंच देवी सिंह भगत, धन्ना सिंह, मकन सिंह, पन्ना सिंह, हेम सिंह, गोविंद सिंह, सुमेर सिंह समेत सर्व समाज के नागरिक बंधु मौजूद थे। बैठक का संचालन सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष मिठू सिंह चौहान ने किया।

जागरूकता रैली निकाल दिया संदेश

सर्व समाज की बैठक के बाद मण्डावर के सभी बाडिया-मजरों पीथड़ा, मालातो की गुआर, डूंगातो की गुआर, कनियातो की गुआर, चतरपुरा, रावली गुआर, रोहिड़ा, खजुरिया, बादरिया, आंदडाई, गोलावड़ी, ढाक का चौड़ा, सिरोला, नामाकाकर में जागरूकता वाहन रैली निकालकर अवैध शराब बिक्री तथा सामाजिक सरोकारों में शराब परोसने की परंपरा को हटाने के लिए व डीजे के कानूनी प्रतिबन्ध का संदेश गांव गांव तक पहुंचाया गया। कड़ाई से पालन करने की बात कही।