नयी दिल्ली | राज्यसभा ने चन्द्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और इसके वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
सभापति एम वेंकैया नायडु ने आज भोजनावकाश के बाद मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2019 पर हंगामे के बीच चल रही चर्चा के दौरान चन्द्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण की जानकारी सदस्यों को दी । उन्होंने सदन की ओर से इसरो और उसके वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए खुशी का पल है । जरएसएलवी एमके 3 राकेट के माध्यम से इस उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया ।
उन्होंने कहा कि देश में निर्मित चन्द्रयान 2 कुछ सप्ताह में चांद पर उतरेगा और चन्द्रमा के सतह की जानकारी लेगा । कुछ साल पहले चन्द्रयान 1 का प्रक्षेपण किया गया था । सदस्यों ने मेजें थपथपा कर इसका स्वागत किया ।