Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान : 4 उम्मीदवारों के कारण राज्यसभा का चुनाव बना रोचक - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान : 4 उम्मीदवारों के कारण राज्यसभा का चुनाव बना रोचक

राजस्थान : 4 उम्मीदवारों के कारण राज्यसभा का चुनाव बना रोचक

0
राजस्थान : 4 उम्मीदवारों के कारण राज्यसभा का चुनाव बना रोचक
Rajya Sabha election candidate onkar singh lakhawat
Rajya Sabha election candidate onkar singh lakhawat

जयपुर। राजस्थान में 19 जून को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। इससे पहले यह चुनाव 26 मार्च को होने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश व्यापी लोकडाउन से इन चुनावों को टाल दिया गया था।

चुनाव आयोग ने 17 राज्यों में 55 सीटों के लिए चुनाव घोषित किए थे उसमें से दस राज्यों मे निर्विरोध सीटें भरी थी। जबकि सात राज्यों के चुनाव स्थगति हो गए थे, इनमें राजस्थान की तीन सीटें भी शामिल है।

इन चुनाव में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल एवं नीरज डांगी को प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा से राजेन्द्र गहलोत और ओंकारसिंह लखावत उम्मीदवार हैं। विधानसभा में कांग्रेस की संख्याबल के हिसाब से उसकी दो सीटों पर जीत तय मानी जा रही है तथा तीसरी सीट भाजपा के खाते में जाएगी।

भाजपा ने एक और उम्मीदवार ओंकारसिंह लखावत को चुनाव मैदान में उतारकर कांग्रेस में सेंध लगाने के मंसूबे किए हैं। जिसे चुनाव रोचक हो गया है। राज्यसभा चुनाव के तहत 19 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी।