जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने आज राज्यसभा के चुनाव परिणामों पर संतोष जताते हुए कहा है कि यह सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के आदर्श, नीतियां और कार्यक्रमों की जीत है।
गहलोत ने आज ट्विटर पर विजेता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को बधाई देते हुए कहा कि जिन दूसरे दलों के विधायकों और निर्दलियों ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें ललचाने के कई प्रयास करने के बावजूद कांग्रेस का दृढ़ता से समर्थन किया वह प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि हमने एकजुट होकर उन लोगों का प्रयास विफल किया जिन्होंने धनबल के आधार पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बाधित करने की साजिश रची।
गहलोत ने कहा कि ये लोग लोकतंत्र के हत्यारे हैं। कर्नाटक, मध्यप्रदेश और गुजरात में इन्होंने जो किया वह सबके सामने है। राज्य में आज का परिणाम सियासत में बहुत बड़ी विजय है। यहां भाजपा वाले जो षड्यंत्र रच रहे थे, उसका पर्दाफाश हो गया है।
राजस्थान राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस के दो और भाजपा का एक प्रत्याशी निर्वाचित
राजस्थान भाजपा ने विधायक वाजिब अली के खिलाफ मामला दर्ज कराया