Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की

राजस्थान राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की

0
राजस्थान राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की

जयपुर। राजस्थान में दस जून को राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने विधायकों की जयपुर में बाड़ेबंदी कर दी।

दोपहर बाद भाजपा मुख्यालय पर भाजपा के विधायक जुटने लगे और उन्हें दो बसों में भरकर जामडोली के आगे होटल देवीरत्न ले जाया गया। हालांकि भाजपा इसे विधायकों का प्रशिक्षण नाम दे रही हैं और इसके तहत भाजपा के विधायक चार दिन तक इस होटल में रहेंगे।

इस दौरान भाजपा के राज्यसभा चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनयां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया आदि इन विधायकों से होटल में राज्यसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन में भाजपा के ये वरिष्ठ नेता अलग-अलग सत्राें में राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों को प्रशिक्षण देंगे। होटल के लिए रवाना होने से पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने मीडिया से कहा कि हमने पहले ही बता दिया था कि प्रशिक्षण के लिए विधायकों को साथ रहना है, इसे बाड़ेबंदी नहीं कह सकते। कटारिया ने कहा कि हम एक प्रशिक्षण देते है, वह देंगे और सामूहिक रहकर पार्टी के विस्तार की बात करेंगे।

उन्होने एक सवाल पर कहा कि जब कांग्रेस को पूरा भरोसा एवं पूरा बहुमत है तो फिर उदयपुर जाने की क्या जरुरत पड़ी, डर तो कांग्रेस को है हमे कोई डर नहीं, छोटी बच्चियों के साथ रोजाना एक के बाद एक घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में दूसरे उम्मीवार के जीतने की हमे पूरी उम्मीद है क्योंकि उनमें भारी असंतोष की चिंगारी है, अंदर ही अंदर आग सुलगेगी पता नहीं चलेगा।

सरकारी मुख्य सचेतक के खरीद फरोख्त की संभावनाओं को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में परिवाद दर्ज कराने के सवाल पर कटारिया ने कहा कि उन्होंने अपने विधायकों को डराने के लिए ही यह इस तरह का कदम उठाया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाडी को चुनाव मैदान में उतारा है और निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को अपना समर्थन दिया है जबकि कांग्रेस ने इस चुनाव में महासचिव रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान में पार्टी प्रभारी रहे मुकुल वासनिक एवं वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के आधार पर दो सीट पर कांग्रेस एवं एक सीट पर भाजपा की जीत पक्की मानी जा रही है जबकि चौथी सीट के लिए रोचक मुकाबला होने की संभावना है। चौथी सीट के लिए दोनों पार्टियों ने अपने विधायकों को एकजुट रखने एवं सेंधमारी से बचाने के लिए बाड़ेबंदी की गई हैं।

राज्य की दो सौ सीट वाली विधानसभा में कांग्रेस के 108, भाजपा के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के तीन, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दो-दो तथा एक राष्ट्रीय लोकदल का विधायक हैं।

इनमें कांग्रेस अपने 108 विधायकों के साथ तेरह निर्दलीय, दो बीटीपी एवं दो माकपा के विधायकों के समर्थन के साथ अपने तीनों प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रही हैं जबकि भाजपा प्रथम वरियता के आधार पर अपने उम्मीदवार को जिताने के बाद बचे वोटों के साथ कुछ विधायकों का साथ मिलने की उम्मीद कर रही है।