तिरुवनंतपुरम। केरल में मतदाताओं ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के एक भी उम्मीदवार को राज्य से नहीं चुना लेकिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वी मुरलीधरन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए गठित मंत्रिपरिषद में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वी मुरलीधरन महाराष्ट्र से राज्य सभा सदस्य हैं और केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शामिल किया गया है।
अल्फोंस कन्नथनम केरल से हैं वह मोदी सरकार के पूर्व के कार्यकाल में मंत्रिपरिषद में शामिल रहे थे लेकिन इस बार उन्हें मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिली। मुरलीधरन कन्नूर के तलास्सेरी में इरानजोली के रहने वाले हैं। वह स्कूल के दिनों से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हैं।
वह 1979 में कन्नूर जिले के सचिव बने और 1980 में उन्हें एबीवीपी का राज्य संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। उन्होंने क्लर्क के रूप में काम भी किया।