Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
खाद्यमंत्री रमेश मीणा की नाराजगी दूर, होटल पहुंचे - Sabguru News
होम Headlines खाद्यमंत्री रमेश मीणा की नाराजगी दूर, होटल पहुंचे

खाद्यमंत्री रमेश मीणा की नाराजगी दूर, होटल पहुंचे

0
खाद्यमंत्री रमेश मीणा की नाराजगी दूर, होटल पहुंचे

जयपुर। राजस्थान में गहलोत सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा की नाराजगी दूर होने के बाद उनके होटल पहुंचने से कांग्रेस ने राहत की सांस ली है।

राज्यसभा के चुनाव की तैयारियों के लिए एक पंचसितारा होटल में ठहरे कांग्रेस विधायकों के साथ मीणा भी होटल में ही रहेंगे। मीणा ने पत्रकारों को बताया कि उनकी कुछ मांगे थीं जो आलाकमान तक पहुंचा दी गई हैं तथा वह लगातार पार्टी पदाधिकारियों के संपर्क में थे।

प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस के दो उम्मीदवार तथा भाजपा के भी दो उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा द्वारा दूसरा उम्मीदवार खड़ा करने तथा खरीद फरोख्त की बात सामने आने पर कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ाबंदी कर दी थी।

सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने खरीद फरोख्त के मामले में पुलिस की गुप्तचर शाखा तथा स्पेशल प्रोटेकशन ग्रुप (एसओजी) को शिकायत दर्ज कराई थी उसके बाद कांग्रेस एवं भाजपा में एक दूसरे के खिलाफ काफी बयानबाजी चल रही है।

चुनाव तैयारी का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों के साथ बीटीपी पार्टी के दो विधायकों को भी अपने साथ ले लिया है। वहीं बसपा के टिकिट पर चुनाव जीते चार विधायकों तथा निर्दलीयों का पहले ही कांग्रेस को समर्थन है।

विधायकों को होटल में कांग्रेस की रीति नीति तथा मतदान की प्रक्रिया समझाने के अलावा फिल्म और खेलकूद का पूरा प्रबंध किया गया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी मोर्चा संभाले हुए हैं।

भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ाबंदी कर दी है। एक पंचसितारा होटल में विधायकों को ठहराया गया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायक भाजपा के साथ हैं।