Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajya sabha proceedings adjourned for lunch After obituary reference of Madan Lal Saini-दिवगंत सैनी को श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही भोजनवकाश तक स्थगित - Sabguru News
होम Delhi दिवगंत सैनी को श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही भोजनवकाश तक स्थगित

दिवगंत सैनी को श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही भोजनवकाश तक स्थगित

0
दिवगंत सैनी को श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही भोजनवकाश तक स्थगित

नई दिल्ली। राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत सदस्य मदनलाल सैनी को श्रद्धाजंलि दिए जाने के बाद मंगलवार को सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित कर दी गई।

सभापति एम वेंकैया नायडु ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों को सैनी के कल यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन होने की सूचना दी। फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित होने के बाद 75 वर्षीय सैनी को 22 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। कल उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था और शाम में उनका निधन हो गया। उनके परिजन उनका पार्थिक शरीर कल रात ही उनके पैतृक गांव ले गए।

उन्होंने बताया कि सैनी का जन्म राजस्थान के सीकर में 13 जुलाई 1943 को हुआ था। वह कई मजदूर और श्रम संंगठनों से जुड़े थे। सदन में वह राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वह भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी थे।

सैनी छात्र जीवन में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और प्रदेश मंत्री बने। उन्होंने बीए, बीएलएलबी तक शिक्षा हासिल की तथा वह वर्ष 1952 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े। वह सबसे पहले वर्ष 1990 में उदयपुरवाटी से विधायक निवार्चित हुए थे।