SABGURU NEWS, नयी दिल्ली | बैंक घोटाले, कावेरी मुद्दे और आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की मांग को लेकर आज राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ जिसके कारण एक बार स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित कर दी गयी।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सभापति एम वेंकैया नायडू ने पहले सिक्किम के नए सदस्य हिशे लाचुन्ग्पा को शपथ दिलाई और फिर दो पूर्व दिवंगत सांसदों फाल्गुनी राम और नरसिंह नारायण पाण्डेय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियागिताओं में सफलता के लिए भारतीय खिलाडियों को बधाई दी। इसके बाद तृणमूल के सदस्य पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुद्दे को उठाते हुए सभापति के आसन के पास आ गए।
इस बीच आंध्रप्रदेश के सदस्य भी हाथ में पोस्टर लिए आ गए और उनके पीछे- पीछे अनाद्रमुक के सदस्य भी हंगामा करते हुए आसन के करीब पहुंच गए। श्री नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों को अपनी सीट पर जाने को कहा लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करते रहे तो श्री नायडू ने दस मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
बारह बजकर बीस मिनट पर जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो ये सदस्य फिर उनके आसन के पास आ गए। इस बीच सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद भी अपनी बात कहने के लिए उठे पर हंगामे के कारण वे कुछ नहीं बोल सके। उस समय सदन में कांग्रेस के सदस्य शांत बैठे थे।
श्री नायडू ने कहा कि उन्हें श्री आज़ाद की तरफ से बैंक घोटाले पर कार्यस्थगन नोटिस मिला है और तृणमूल के सुखेंदु शेखर राय, समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल तथा भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के डी राजा ने भी इस मुद्दे पर नोटिस दिया है। इसके अलावा अन्नाद्रमुक के नवनीत कृष्णन ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कावेरी बोर्ड के पुनर्गठन तथा तेलगू देशम पार्टी के सदस्यों ने आंध्रप्रदेश के मुद्दे पर नोटिस दिए हैं।
उन्होंने कहा कि वह सदन के नेता अरुण जेटली से विचार विमर्श कर इन मुद्दों पर चर्चा के लिए समय तय करेंगे। उन्होंने कहा कि बैंक घोटाला एक महत्वपूर्ण मुद्दा है लेकिन इस मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा हो या किसी अन्य नियम के तहत हो इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे बातचीत के बाद ही वह तय करेंगे कि इन मुद्दों पर किस नियम के तहत चर्चा हो।
श्री नायडू ने अपनी बात जैसे ही पूरी की,तृणमूल, तेलगू देशम और अन्नाद्रमुक के सदस्य फिर आसन के निकट आकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद श्री नायडू ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो