नयी दिल्ली । राज्यसभा में आज अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सदस्यों ने कावेरी मुद्दे पर भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुबह ग्यारह बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु करने की घोषणा की वैसे ही अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सदस्य सदन के बीच में आ गये और कावेरी मुद्दे पर शोरगुल करने लगे। इसके बाद नायडू ने कहा कि आज संसद की सुरक्षा में शहादत देने वाले नौ लोगों को श्रद्धांजलि देने का दिन है। उन्होंने कहा कि नियमों को स्थगित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराने को लेकर उन्हें चार नोटिस दिए गए हैं जिसे अस्वीकार कर दिया गया है लेकिन कावेरी मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा करा सकते हैं।
उन्होंने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया लेकिन सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते रहे तो नायडू ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। सदस्य अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर कावेरी नदी में बांध बनाने का विरोध किया जा रहा था।