अजमेर। राजस्थान में अजमेर के केन्द्रीय कारागृह में रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर बहन-भाई के रिश्ते को मजबूती प्रदान की।
अजमेर केन्द्रीय कारागृह प्रबंधन ने जेल के मुख्य द्वार पर राखी के लिए आने वाली बहनों के लिये खास बंदोबस्त किए और किसी को भी निराश नहीं किया। राखी बांधने दूरदराज से आई कई बहनें राखी बांधने के बावजूद निराश नजर आई और उनकी आंखें भी नम हो गई। ये सिलसिला दिनभर चलता रहा।
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि इस बार जेल में बंद कैदी भाईयों और राखी बांधने आई बहनों को मायूस नहीं होने दिया गया। उन्होंने बताया कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के महत्वपूर्ण इस त्यौहार पर सभी आने वाली बहनों को रक्षासूत्र बांधने का मौका दिया गया।
इधर, अजमेर स्थित प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में भी राखी का त्यौहार मनाने के समाचार हैं लेकिन हार्डकोर अपराधियों के चलते कैदी भाईयों पर सख्ती रही। केन्द्रीय कारागृह में सुरक्षा की दृष्टि से आने वाली बहनों के साथ होने वाले सामान की भी तलाशी ली गई, लेकिन किसी भी आगन्तुक बहन को अपने कैदी भाई के हाथ की कलाई पर राखी बांधने का मौका दिया गया।