रक्षाबंधन विशेष | दोस्तों रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधने का बहुत महत्व है जिसे रक्षा का सूत्र भी कहा जाता है यानी भाई अपनी बहन की उम्र भर रक्षा करने का प्रण लेता है । दोस्तों राखी के अवसर पर आजकल मार्किट में अनेको तरह की राखियां आपको मिलेगी ऐसे हम कंफ्यूज हो जाते हैं की कौनसी राखी ख़रीदे ऐसे में आज का लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं । ज्योतिष के अनुसार हर जातक को अपनी राशि के अनुसार राखी खरीदनी चाहिए तो आइए जानें :-
मेष राशि :- इस राशि को लाल डोरी से निर्मित राखी बांधे ।
वृषभ राशि :- इस राशि को सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधे ।
मिथुन राशि :- इस राशि के लोगों को हरी डोरी वाली राखी बांधे ।
कर्क राशि :- इस राशि वालों को पीली रेशम वाली राखी बांधे ।
सिंह राशि :-इस राशि वालों को पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधे ।
कन्या राशि :- इस राशि के लोगों को गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधे ।
तुला राशि :- इस राशि को रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधे ।
वृश्चिक राशि :- आपको गुलाबी डोरे वाली राखी बांधे ।
धनु राशि :- आपको पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे ।
मकर राशि :- इस राशि वालो को मिलेजुले धागे वाली राखी बांधे ।
कुंभ राशि :- इस राशि वालो को नीले रंग से सजी राखी बांधे ।
मीन राशि :- आपको पीले-नीले जरी की राखी बांधे ।
राखी बांधते समय इस मंत्र को बोले
येन बद्धो बलिः राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥
रक्षाबंधन का धार्मिक महत्व भाई बहनों के अलावा पुरोहित भी अपने यजमान को राखी बांधते हैं इस प्रकार राखी बंधकर दोनों एक दूसरे के कल्याण एवं उन्नति की कामना करते हैं ।