Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रक्षाबंधन का तोहफा : मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर किया 200 रुपए सस्ता - Sabguru News
होम Breaking रक्षाबंधन का तोहफा : मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर किया 200 रुपए सस्ता

रक्षाबंधन का तोहफा : मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर किया 200 रुपए सस्ता

0
रक्षाबंधन का तोहफा : मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर किया 200 रुपए सस्ता

नई दिल्ली। सरकार ने ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर देश के 33 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ताओं को तोहफा देते हुए प्रति सिलेंडर दाम 200 रुपए कम करने और 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन जारी करने की मंगलवार को घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की बहनों को तोहफे के रूप में प्रधानमंत्री मोदी का यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इससे वर्ष 2023-24 में सरकारी खजाने पर 7680 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्हें 200 रुपए की मौजूदा सब्सिडी के साथ ही 200 रुपए की कमी का भी फायदा होगा। उन्हें अब 400 रुपए बचेंगे। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में 75 लाख नए उज्ज्वला गैस कनेक्शन जारी करने का फैसला किया है। इस तरह से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

रसोई गैस का फैसला वोट पाने का चुनावी तोहफा : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी सरकार रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर माता बहिनों को रुलाती रही है, लेकिन अब चुनाव सामने हैं तो उसने वोट पाने का खेल करते हुए इसकी कीमत घटा दी है।

खड़गे ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बंटने। जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली निर्दयी मोदी सरकार अब माताओं-बहनों से दिखावटी सदभावना जता रही है। साढ़े नौ वर्षों तक 400 रुपए का रसोई गैस का सिलेंडर 1100 रुपए में बेच कर आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, लेकिन तब कोई ‘स्नेह भेंट’ की याद क्यों नहीं आई।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ये जान ले कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े नौ साल तड़पाने के बाद ‘चुनावी लॉलीपॉप’ थमाने से काम नहीं चलेगा। आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे। भाजपा लागू कमरतोड़ महँगाई का मुक़ाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में ग़रीबों के लिए केवल 500 रुपए का सिलेंडर करने वाली है। राजस्थान जैसे कई राज्य इसे लागू भी कर चुके हैं।

रसोई गैस की कीमत कम करने को उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन के डर से लिया गया निर्णय बताया और कहा कि मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को 200 रुपए की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता। इंडिया गठबंधन से डर अच्छा है, मोदी जी, जनता ने मन बना लिया है। महंगाई को मात देने के लिए भाजपा को बाहर जाने का रास्ता दिखाना ही एकमात्र विकल्प है।