अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन तथा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की ओर से केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण की ओर बढ़ाए जा रहे कदम के विरोध में रैली निकालकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
यूनियन की ओर से कहा गया कि नौ अगस्त 1942 बापू ने जिस तरह अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था उसी तरह रेलवे यूनियन आज नौ अगस्त को केंद्र सरकार से निजीकरण की अपनी जिद को छोड़ने की मांग करती है।
मंडल सचिव अरुण गुप्ता ने रेल बचाओ, देश बचाओ का आह्वान करते हुए भारत सरकार के निजीकरण के कदम को घातक बताते हुए कहा कि भारतीय रेल देश की जीवनरेखा है। इसका निजीकरण किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 150 यात्री गाड़ियों को देश के 109 मुनाफे वाले मार्गों पर चलाने के लिए निजी संचालको से तीस हजारकरोड़ के इंवेस्टमेंट टेंडर आमंत्रित कर निजीकरण की नींव डाल चुकी है जो कि रेलवे परिवार ही नही आम लोगों के लिए भी बहुत ही निराशाजनक कदम है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नुक्कड़ सभा व रैली में सैकड़ों की तादाद में रेलवे कर्मचारी हाथ में विरोध तख्तियां, बैनर व झंडे लिए थे।