अजमेर। अजमेर लायंस की ओर से विश्व मधुमेह दिवस पर बुधवार को नगर निगम के प्रांगण से जागरूकता रैली निकाल कर मधुमेह के बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया गया।
प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल डॉ. डीएस चौधरी द्वारा घोषित प्रांतीय कार्यक्रम मधुमेह के विरुद्ध युद्ध के तहत होने वाली इस रैली में अजमेर संभाग के लायंस क्लब अजमेर, आस्था, उमंग, पृथ्वीराज, सर्वोदय, सिटी, शौर्य, वेस्ट समेत सभी क्लब शामिल हुए।
कार्यक्रम संयोजक संभागीय अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने बताया कि रैली के माध्यम से मधुमेह के बचाव के साथ साथ आगामी विधानसभा के चुनावों में शत प्रतिशत मतदान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए भी आमजन को जागरूक किया गया।
रैली में सेंट्रल गर्ल्स स्कूल, द्रोपदी देवी स्कूल, संस्कार स्कूल, डीएवी स्कूल सहित अजमेर की अन्य स्कूल के करीब 1000 से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुई। रैली नगरनिगम अजमेर से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में समाप्त हुई। रैली में सभी क्लब के लायन सदस्य व छात्राएं के हाथों में मधुमेह, मतदान, बेटी बचाओ संदेश लिखे बेनर तथा तख़्तियां थामें चल रहे थे।
स्कूल में स्वीप टीम ने सांप सीढ़ी का खेल खिलाया, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के बाद शपथ दिलाकर मतदान का संकल्प कराया। रैली में स्वीप टीम भी आमजन को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु अपनी भूमिका निभाई। लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल, पूर्व प्रान्तपाल लायन मणिलाल गर्ग, लायन आरके अजमेरा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अतुल विजयवर्गीय, लायन आरपी शर्मा,लायन ओपी माथुर, क्लब अध्यक्ष लायन संजय शर्मा, लायन अनिल गर्ग, लायन प्रमिला राठौड़, लायन वीरेंद्र पाठक, लायन लोकेश अग्रवाल,लायन सी पी जैन, लायन कमल शर्मा, लायन नवीन सोगानी आदि ने रैली में हिस्सा लिया।