Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
nidhi samarpan abhiyan, beawar news, ajmer news, ajmer hindi news, ram temple, ram mandir
होम Rajasthan Ajmer ब्यावर : रामद्वारा से निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ, संतों व कारसेवकों का अभिनंदन

ब्यावर : रामद्वारा से निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ, संतों व कारसेवकों का अभिनंदन

0
ब्यावर : रामद्वारा से निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ, संतों व कारसेवकों का अभिनंदन

ब्यावर। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को रामद्वारा से हुआ। पाटन के संत रामकृष्णदास महाराज, ब्यावर के संत केवलराम रामस्नेही, संत संतोकदास रामस्नेही, महंत फतेहगिरी महाराज, विभाग प्रमुख शशिप्रकाश इंदोरिया, जिला प्रमुख नितेश गोयल ने प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना कर अभियान की शुरूआत की। प्रथम दिन नगर के दानदाताओं व भामाशाहों ने 21 लाख रुपए के आर्थिक सहयोग की घोषणा की।

कार्यक्रम में आशीर्वचन देते हुए संत रामकृष्णदास महाराज ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रभु श्रीराम हमारे पूर्वज हैं। अयोध्या में बनने वाला श्रीराम मंदिर इतना भव्य होगा कि विश्व का आठवां अजूबा कहलाएगा। हर हिंदू को इस मंदिर पर गर्व होना चाहिए। हर व्यक्ति हर परिवार को रामकाज में उत्साह से भागीदार बनना चाहिए।

शशिप्रकाश इंदोरिया ने कहा कि भारत की धरती पर आदिकाल से सनातन धर्म का शासन रहा है। जब भी हिंदू संगठित होते हैं तो इतिहास बदलता है। अयोध्या में बनने वाला भव्य और दिव्य मंदिर भी विश्व में एक नया इतिहास रचेगा।

सह प्रचार प्रमुख सुमित सारस्वत ने बताया कि अयोध्या में कारसेवा करने वाले डॉ. क्षमाशील गुप्त, प्रकाश आर्य, छीतरमल प्रजापति, नाथूराम साहू, महेश पारवानी, हेमंत शर्मा, कृष्णकांता वैष्णव, हेमंत साहू, हरीश आसवानी व अन्य कारसेवकों व उनके परिजन को दुप्पट्टा पहनाकर कृतज्ञता प्रकट की गई।

श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाह आलोक गुप्ता, दौलतराज बुरड़, अलोल कंवर राठौड़, भारत विकास परिषद, कंचन खंडेलवाल, देवीशंकर भूतड़ा, एल.एन. बल्दुआ, दिनेश कटारिया, संदीप मूंदड़ा का दुप्पट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर संपर्क प्रमुख भूपेश भंसाली ने किया।

कल निकलेगी सांध्य फेरी

अभियान के तहत रविवार को माधव मंडल की ओर से श्रीराम रथयात्रा सांध्य फेरी निकाली जाएगी। यह रथयात्रा संत केवलराम रामस्नेही के सानिध्य में दोपहर तीन बजे सामुदायिक भवन से प्रारंभ होगी। संकीर्तन के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए भक्तों से सहयोग लिया जाएगा।