अजमेर। राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के दूसरे चरण में समाज का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। अभियान प्रमुख उमाशंकर ने बताया कि राम मंदिर निधि समर्पण अभियान का दूसरा चरण 15 फरवरी तक जारी रहेगा। दूसरे चरण में अभियान से जुड़े कार्यकर्ता समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक समाज बंधुओं के साथ मिलकर संपर्क कर उनसे राम मंदिर निधि समर्पण हेतु आग्रह कर रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शशि प्रकाश इंदौरिया ने बताया कि अभियान के दूसरे चरण में तय योजना के अनुसार प्रत्येक ग्राम नगर तहसील खंड क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की टोलियां समाज के प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह कर समर्पण करने का अनुरोध कर रहे हैं और इस अभियान में समाज के प्रत्येक व्यक्ति का अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इंदौरिया ने बताया कि सब्जी वाले, दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिक वर्ग, सभी जाति, धर्म, वर्ग, समाज, क्षेत्र विचार रखने वाले समाज के प्रत्येक बंधु अभियान में समर्पण राशि प्रदान कर रहे हैं।
दृष्टिबाधित बालिकाओं की ओर से निधि समर्पण
अभियान के सह प्रमुख लेखराज सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को पूज्य संत कृष्णानंद गुरुदेव ने दृष्टिबाधित बालिकाओं की ओर से भगवान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत समर्पण निधि प्रदान की। गुरुदेव ने सभी शिष्यों से मंदिर निर्माण हेतु समर्पण प्रदान करने का आह्वान किया।
महानगर प्रचार प्रमुख डॉक्टर संत कुमार ने बताया कि इस अभियान में वकील समुदाय, रेलवे कर्मचारियों द्वारा भी मंगलवार को उत्साह के साथ समर्पण प्रदान किया गया। बालाजी मंदिर रामगंज के परम भक्त जगदीश प्रसाद शर्मा ने बड़ी राशि प्रदान कर मंदिर निर्माण हेतु समर्पण प्रदान किया।