अजमेर। अर्जुन लाल सेठी नगर स्थित संकट मोचन बालाजी मन्दिर प्रागंण में शनिवार से 57 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा विधिविधान के साथ शुरू हुई। यह परिक्रमा आगामी 16 अप्रेल तक रहेगी। परिक्रमा प्रारंभ होने से पहले क्षेत्रवासियों की ओर से कलश यात्रा निकाली गई जो पर्बतपुरा शिव मन्दिर से गाजे बाजे के साथ संकट मोचन बालाजी प्रागंण पहुंची।
कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञानचंद मालू ने बताया कि भक्तजन प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक परिक्रमा का धर्मलाभ ले सकेंगे। यह आयोजन श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक जवाहर नगर अजमेर के सौजन्य से कराया जा रहा है। रामभक्तों से अपील है कि कम से कम 108 परिक्रमा जरूर करें।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए गठित समिति में सचिव सुरेश उपाध्याय, प्रचार प्रसार लौकेश मिश्रा देख रहे हैं। सदस्य गण कमल पारीक, सत्यनारायण कुमावत, जयसिंह रावत,
दीनदयाल टेलर, बालकिशन टेलर, आशीष पारीक, बालूराम, ललित शर्मा,पंडित राजेंद्र दाधीच तथा महिला मंडल अध्यक्षा कमलेश पारीक, उपाध्याक्षा सुशील डांगी, सचिव निर्मला पारीक सदस्य गंगा टेलर, संजू सैन, मीना सैन आदि व्यवस्था देख रहे हैं।