नयी दिल्ली | राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (एम्स) में भर्ती वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने पहुंचे ।
जेटली की स्थिति “ नाजुक ” है और नौ अगस्त से एम्स में आईसीयू में भर्ती हैं। एम्स सूत्रों ने बताया कि कोविंद के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी थे।
जेटली के स्वास्थ्य के संबंध में एम्स ने नौ अगस्त को एक बयान जारी किया था। इसके बाद एम्स की तरफ से जेटली के स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है ।
सूत्रों का कहना है कि जेटली के फेफड़ों में पानी इकट्ठा होने से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है , इसलिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ है ।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शनिवार को जेटली की कुशलक्षेम पूछने एम्स गए थे । इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा अन्य लोग भी पिछले दिनों पूर्व वित्त मंत्री का हालचाल जानने एम्स गए थे।
जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण हो चुका है। वह मधुमेह के भी मरीज हैं। सूत्रों के अनुसार पूर्व वित्त मंत्री को साफ्ट टिशू सरकोमा भी है जो एक प्रकार कैंसर ही होता है ।