Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रामनवमीं शोभायात्रा में श्रीराम बुलेट सेना के 101 बुलेट राइडर्स भाग लेंगे - Sabguru News
होम Headlines रामनवमीं शोभायात्रा में श्रीराम बुलेट सेना के 101 बुलेट राइडर्स भाग लेंगे

रामनवमीं शोभायात्रा में श्रीराम बुलेट सेना के 101 बुलेट राइडर्स भाग लेंगे

0
रामनवमीं शोभायात्रा में श्रीराम बुलेट सेना के 101 बुलेट राइडर्स भाग लेंगे

सिरोही। आराध्य देव प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर निकलने वाली रामनवमीं शोभायात्रा को लेकर पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह उमंग है। श्रीराम बुलेट सेना के 101 बुलेट राइडर्स विशाल भगवा ध्वज पताकाओं के साथ प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा और झांकियों के साथ शोभायात्रा का अदभुत आकर्षण बनेंगे।

श्रीराम बुलेट सेना के संयोजक सुरेश सगरवंशी ने बताया कि समग्र हिंदू समाज की सिरोही में निकलने वाली विराट शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद से प्रेरित श्री राम नवमी महोत्सव समिति सिरोही के तत्वावधान में आयोजित हो रही है।

शोभायात्रा में भाग लेने को लेकर सभी समाज, वर्ग एवं स्वयंसेवी संगठनों और हिंदू समाज के युवाओं में जबरदस्त जोश का वातावरण बना हुआ है। आयोजन को भव्य बनाने मे लगी श्रीराम बुलेट सेना की ओर से बुलेट रैली के रूप में शोभायात्रा में भाग लेने के सिलसिले में बैठक आयोजित कर योजना को अंतिम रूप देकर कार्यकर्ताओं में जिम्मेदारी बांटी गई। बताया कि सभी बुलेट राइडर्स श्वेत शुभ्रवेश में हिंदवा भगवा साफा व दुपट्टे पहनकर और बुलेट पर भगत भगवा ध्वज पताका लेकर शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ाएंगे।

बुलेट रैली में अनुशासन को लेकर सभी राइडर्स को क्रमवार टोकन के साथ उनका स्थान सुरक्षित किया गया है। श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बुलेट राइडर्स का रैली प्रारंभ होने से पूर्व तिलक व मोली के साथ प्रभु श्री राम का पूजन करके स्वागत किया जाएगा।

शोभायात्रा में भाग लेने से पूर्व सभी बाइक बुलेट राइडर्स खंडेलवाल छात्रावास में एकत्रित होंगे वहां से वे मुख्य आयोजन स्थल राम झरोखा मैदान पहुंचेंगे। बुलेट रैली के आगे प्रभु श्रीराम के बजते ओजस्वी भक्ति गीतों वाला डिजिटल साउंड सिस्टम के साथ डीजे आगे रहेगा।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण निर्णय और पिछले दो साल के विराम के बाद रामनवमी को लेकर नगर वासियों में अपार उत्साह व जोश है। श्रीराम बुलेट सेना रैली समिति के श्रवण राजपुरोहित, अशोक पुरोहित, महिपालसिंह चारण, हेमंत पुरोहित, लोकेश खंडेलवाल, वीरेंद्र एम चौहान, अरुण ओझा, विजय पटेल, अजय भट्ट, महेंद्र माली, रणछोड़ पुरोहित, राहुल रावल, गणपतसिंह समेत सभी कार्यकर्ताओ ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।