![रामेश्वरम के लिये रवाना हुई राम राज्य रथ यात्रा रामेश्वरम के लिये रवाना हुई राम राज्य रथ यात्रा](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/03/Ram-Rath-Yatra-for-Rameshwaram-satarted.jpg)
![Ram Rath Yatra for Rameshwaram satarted](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/03/Ram-Rath-Yatra-for-Rameshwaram-satarted.jpg)
SABGURU NEWS | मदुरई श्री राम दास मिशन यूनिवर्सल सोसाइटी की ओर से आयोजित ‘राम राज्य रथ यात्रा’ ने आज यहां कड़ी सुरक्षा के बीच पवित्र शहर रामेश्वरम के लिये अपनी यात्रा शुरू की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने सुबह यहां आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा रथ पर फूल बरसाये।
इस रथ यात्रा के मनामदुरई और परमाकुडी से होते हुये 25 मार्च को रामनवमी के अवसर पर रामेश्वरम पहुंचने की उम्मीद है।