अजमेर। बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के निमित राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थगुरु पुष्कर राज स्थित पवित्र सरोवर से जल एवं पवित्र मिट्टी शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना की गई।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा तीर्थ पुरोहितों के सहयोग से पुष्कर सरोवर के गउ घाट पर कार्यकर्ताओं ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा पाठ कर पवित्र जल व पवित्र मिट्टी अयोध्या के लिए रवाना की।
विश्व हिंदू परिषद के शशिप्रकाश ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण पूजन होने रहा है जिसके निमित तीर्थराज पुष्कर के पवित्र सरोवर का पवित्र जल व पवित्र मिट्टी के कलश लेकर विहिप कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना किए गए।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन प्रस्तावित है जिसमें चुनिंदा लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इसी पूजन के लिए देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों से जल व पवित्र रज (मिट्टी) भेजने का कार्य किया जा रहा है।