अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद विनय कटियार ने शुक्रवार को कहा कि सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता ने कहा कि रामजन्मभूमि पर पूजा-अर्चना तो कई वर्षों से हो रही है, केवल भव्यता देना बाकी था जो सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद हो जाएगा। रामजन्मभूमि को विवाद से मुक्ति मिल गई है। मंदिर निर्माण में समय लगता है। रामलला ही जानें कब तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
रामजन्मभूमि के दर्शन के दौरान रामलला से कहा कि आशीर्वाद दीजिए कि जल्दी ही निर्माण शुरू हो जाए।
उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि के लिये ट्रस्ट जो बनेगा वह अच्छा होगा और बढिय़ा बनेगा। जो ट्रस्ट पहले से काम कर रहा है उसी में थोड़ा सा बदलाव करके सरकारी ट्रस्ट बन जाएगा। ट्रस्ट में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी या कौन उसमें रहेगा यह प्रधानमंत्री के विशेषाधिकार की बात है।