जयपुर। सिर पर केसरिया बाना और हाथों में केसरिया ध्वज, जय श्रीराम का जयघोष। यह नजारा होगा भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर छोटी काशी में हिन्दू जागरण मंच, जयपुर की मनसरोवर ईकाई द्वारा आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा का।
शोभा यात्रा 25 मार्च को दोपहर 3 बजे अजमेर रोड स्थित होटल जय महल पैलेस के सामने हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ होगी। शोभा यात्रा एनबीसी रोड, हसनपुरा, वैशाली नगर, गिरधारीपुरा, चित्रकुट, श्याम नगर, स्वेज फार्म, नन्दपुरी, रामनगर बाजार, सोडाला, अजमेर रोड होते हुए हनुमान मन्दिर पर सम्पन्न होगी।
शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में युवा केसरीया बाना पहने चलेंगे। भारत माता और भगवान श्रीराम की भव्य झांकिया यात्रा को शोभायमान करेंगी। शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। शोभा यात्रा से पूर्व सभा का अयोजन किया जाएगा।