अजमेर। राजस्थान में अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी इंडियन डेयरी एसोसिएशन (आईडीए) नई दिल्ली के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक आज ऑनलाइन मोड से हुए मतदान में केंद्रीय कार्यसमिति का निर्वाचन हुआ जिसमें रामचंद्र चौधरी निर्विरोध सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए जबकि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अमूल डेयरी गुजरात के प्रबंध संचालक राजेंद्र सिंह सोढी को चुना गया।
चुनी गई कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष रहेगा। अन्य प्रतिनिधियों में उपाध्यक्ष अरुण पाटिल महाराष्ट्र व अजय खोसला नई दिल्ली निर्वाचित हुए। गीता पटेल उदयपुर, सीपी चार्ल्स केरल, अनिल बर्मन बैंगलोर, राजेश गजानन लेले मुंबई सामान्य वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए।
उल्लेखनीय है कि आईडीए देश के दुग्ध व्यवसाय व उत्पादन क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से समय समय पर केंद्र सरकार को अवगत कराती आई है। इस संस्था में लगभग पांच हजार सदस्य मतदाता है।
एसोसिएशन का चार दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 12 से 15 सितंबर तक नई दिल्ली में आयोजित होगा जिसमें नवनिर्वाचित सदस्य रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में अजमेर से पच्चीस प्रगतिशील पशुपालकों का दल भाग लेगा।