Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रामदेवरा और तनोट मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर - Sabguru News
होम Headlines रामदेवरा और तनोट मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

रामदेवरा और तनोट मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

0
रामदेवरा और तनोट मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

जैसलमेर। राज्य सरकार के सात तारीख से धार्मिक स्थानों को खोलने के निर्णय के बाद जैसलमेर के दो प्रसिद्ध मंदिर रामदेवरा एवं भारत पाक सीमा पर स्थित तनोट मातेश्वरी मंदिर खुलने जा रहे हैं इससे श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है।

जैसलमेर में स्थित रामदेवरा में बाबा रामदेव समाधि समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को समाधि समिति कार्यालय परिसर में आयोजित हुई। जिसमें राज्य सरकार के पूर्व दिशा निर्देश के अनुसार सात सितंबर को समाधि स्थल को खोले जाने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श किया गया तथा मंदिर खोलने के संबंध में निर्णय लिया गया।

वहीं दूसरी तरफ जैसलमेर से लगती भारत पाक सीमा पर स्थित विश्वविख्यात 1200 वर्ष पुराने तनोट मातेश्वरी मंदिर को भी सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सात सितम्बर को खोलने का निर्णय किया है।

बीएसएफ के अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक सात सितम्बर से मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।