बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में नाल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के सामने गोचर भूमि में आज सुबह एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस को 10 मिनट बाद ही इस घटना की सूचना मिल गई। मौके पर गए हवलदार श्रवणराम ने बताया कि मृतक की पहचान चुरू जिले में राजलदेसर निवासी जीतूराम जाट (32) के रूप में हुई है। शव को फंदे से उतारकर सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया गया है। उसके परिवार जनों को सूचना दी गई है, जो नाल के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि जीतूराम जाट कई अन्य पैदल यात्रियों के जत्थे के साथ रामदेवरा मेले के लिए जा रहा था।सुबह लगभग सात बजे पैदल यात्रियों का जत्था जब यूनिवर्सिटी के सामने से जा रहा था, तभी जीतूराम गोचर भूमि की तरफ चला गया।
उसके पास पानी की बोतल और गमछा था। फिर पैदल यात्रियों ने उसे एक पेड़ पर चढ़ते हुए भी देखा, लेकिन उन्होंने गौर नहीं किया। सहयात्रियों को लगा कि वह ऐसे ही पेड़ पर चढ़ा रहा है। तभी अचानक जीतूराम ने गमछे से फंदा बनाया और उस पर लटक गया।
पुलिस ने बताया कि जीतुराम के साथ चलने वाले श्रद्धालुओं ने फोन कर घटना की सूचना दी। कुछ ही क्षण में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पैदल यात्रियों की मदद से पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला।
सहयात्रियों से पूछताछ की जा रही है। उसके मोबाइल फोन को भी चेक किया जा रहा है। मृतक शादीशुदा और दो-तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि राजलदेसर से परिवारजनों के आने पर तथा उनके द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर उसके मुताबिक ही आगे कार्रवाई की जाएगी।