नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा को भंग कर दिया है। निवर्तमान मंत्रिमंडल की कल यहां हुई बैठक में राष्ट्रपति से 16वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की थी।
कोविंद ने मंत्रिमंडल की सलाह को स्वीकार करके लोकसभा को भंग करने के आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर कर दिये। 16वीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना था। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 85 की धारा दो के उपबंध ‘ब’ के तहत यह कदम उठाया है।
राहुल गांधी ने इस्तीफा देने की पेशकश की
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति की शनिवार को लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन तथा पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श के लिए आयोजित बैठक में गांधी ने आम चुनाव में पार्टी की हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की लेकिन समिति के सभी सदस्यों ने एकमत से उनसे ऐसा नहीं करने के का आग्रह किया।
कार्य समिति की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, पाटी महासचिव केसी वणुगोपाल, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, कैप्टन अमरेंद्रसिंह, शीला दीक्षित सहित लगभग सभी सदस्य मौजूद हैं। पूरा पढ़े