नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेपाली सेना के जनरल पूर्ण चंद्र थापा को आज यहां ‘भारतीय सेना के जनरल’ का मानद रैंक प्रदान किया।
जनरल थापा चार दिन की यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंचे थे। कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में नेपाली सेना के जनरल को मानद रैंक पद्रान किया। भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच लंबे समय से यह परंपरा चली आ रही है एक कि वे एक दूसरे के सेना प्रमुख को जनरल का मानद रैंक देते हैं।
जनरल थापा अपनी यात्रा के दौरान भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे और जयपुर तथा लखनऊ स्थित सैन्य ठिकानों का भी दौरा करेंगे। उनकी यात्रा दोनों सेनाओं के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक है और इससे दोनों के बीच सहयोग को और बढाने में मदद मिलेगी।