नयी दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को गुजरात के सरदार सरोवर बांध पर बनी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पहुंचकर देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि श्रद्धांजलि दी।
कोविंद ने ट्वीट किया, “आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य-तिथि के दिन, मुझे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के रूप में, उनके विराट व्यक्तित्व को, पुष्पांजलि अर्पित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। यह स्थान, न केवल भारत के लिए, अपितु पूरे विश्व के लिए, आज आकर्षण का एक केंद्र बन चुका है।”
उन्होंने कहा, “बापू और सरदार पटेल के बिना आधुनिक भारत की कल्पना भी असंभव है। देश की ये दोनों महान विभूतियां, मानवता को गुजरात की देन हैं।”