नयी दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर लीक होने की कड़ी आलोचना करते हुए आज मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधा और कहा कि इसका नाम बदल कर ‘पेपर लीक सरकार’ रखा जाना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया “मोदी सरकार का नाम बदलकर ‘पेपर लीक सरकार’ किया जाना चाहिए। कर्मचारी चयन आयोग(SSC) घोटाले ने देश के दो करोड़ से ज्यादा युवाओं का भविष्य अंधेकारमय कर दिया है। CBSC के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने से कड़ी मेहनत करने वाले लाखों बच्चों के भविष्य की उम्मीदों पर चोट पहुंची है। मोदीजी आपकी सरकार ने ‘परीक्षा के योद्धाओं’ के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।”
गौरतलब है कि सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने आज बारहवीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर और दसवीं कक्षा के गणित के पेपर लीक होने की खबर काे संज्ञान में लेते हुए इन्हें दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं के लिए नयी तिथियों और इससे संबंधित अन्य विवरणों की जानकारी एक सप्ताह के भीतर सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।