Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Randeep Surjevala Tweets on modi freedom of CBI - प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई की स्वतंत्रता में अंतिम कील ठोंक दी: सुुरजेवाला - Sabguru News
होम Delhi प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई की स्वतंत्रता में अंतिम कील ठोंक दी: सुुरजेवाला

प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई की स्वतंत्रता में अंतिम कील ठोंक दी: सुुरजेवाला

0
प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई की स्वतंत्रता में अंतिम कील ठोंक दी: सुुरजेवाला
Randeep Surjevala Tweets on modi freedom of CBI
Randeep Surjevala Tweets on modi freedom of CBI
Randeep Surjevala Tweets on modi freedom of CBI

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दो शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ उठाये गये कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी की आजादी में आखिरी कील ठोंक दी है और सवाल किया कि क्या यह कदम राफेल मामले को दबाने के लिए उठाया गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट करके कहा, “श्री मोदी ने सीबीआई की आजादी में आखिरी कील ठोंक दी और इसी के साथ इस एजेंसी की विश्वसनीयता ,निष्पक्षता और ईमानदारी का अंंत सुनिश्चित कर दिया गया।”

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने प्रमुख ‘मोदी मेड गुजरात मॉडल’ का सच्चा रंग दिखा दिया। उन्होेंने कहा ,“ सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को प्रधानमंत्री सीधे बर्खास्त नहीं कर सकते थे इसलिए उन्हे चुपके से और गुप्त रूप से इस काम को अंजाम देना चाहते थे। विभिन्न गंभीर आपराधिक मामलों की जांच में बाधा डालने की भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की आदतों के कारण यह कदम उठाया गया है। क्या श्री वर्मा को राफेल घोटाले की परत -दर- परत उधेड़ने में उत्सुक्ता दिखाये जाने के करण हटाया गया है? इसके बाद जो हुआ वह क्या सबकुछ ढ़कने के लिए एक ओछा कदम नहीं है?”

उल्लेखनीय है कि सीबीआई में आतंरिक कलह के मद्देनजर सरकार ने जांच एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है और संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से अंतिरम निदेशक नियुक्त कर दिया है। कार्मिक विभाग की मंगलवार रात जारी अधिसूचना में कहा गया कि श्री राव तुरंत प्रभाव से निदेशक का कार्यभार संभालेंगे।