गाले । दिग्गज क्रिकेटरों के संन्यास से पैदा हुये ‘शून्य’ से जूझ रहे श्रीलंका क्रिकेट के टेस्ट इतिहास में सबसे सफल स्पिनर रंगना हेरात भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के 6 नवंबर से होने वाले गाले में पहले मैच के बाद इस खेल को अलविदा कहने जा रहे हैं।
बदलाव के दौर से जूझ रहे श्रीलंका क्रिकेट के लिये हेरात की जगह भरना भी अब बड़ी चुनौती होगी लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज़ में खेलने को तैयार नहीं हैं और तीन मैचों की सीरीज़ के पहले गाले टेस्ट के बाद ही उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
बायें हाथ के गेंदबाज़ ने चयनकर्ताओं को इसकी जानकारी दे दी है और तीन मैचों की सीरीज़ में खेलने से इंकार किया है। हेरात ने गाले मैच के बाद संन्यास का फैसला इसलिये भी किया है कि उन्होंने वर्ष 1999 में इसी मैदान पर अपना पदार्पण किया था। वहीं वह इस मैदान पर 100 विकेट पूरे करने से मुथैया मुरलीधरन के रिकार्ड से मात्र एक विकेट ही दूर हैं।