अजमेर। चंद्रयान 3 की सफलता पर देश भर में मनाए जा रहे जश्न के संग अजमेर के मित्तल ग्रुप के कार्मिकों ने भी अपने उत्साह और खुशी को रंगों के माध्यम से प्रदर्शित किया।
मंगलवार को मित्तल हॉस्पिटल सभागार में आयोजित इन हाउस रंगोली प्रतियोगिता में मित्तल ग्रुप के कर्मचारियों ने एक से बढ़कर एक विजन के साथ रंगोली बनाकर निर्णायकों को अचम्भित कर दिया। निर्णायकों ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत और हार अपनी जगह है पर भारत के मुट्ठी में चांद आने की खुशी जिस तरह प्रतियोगियों ने प्रदर्शित की है वह सभी को गर्व से भर देती हैं।
रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय एसडीएम अजमेर शिवाक्षी खांडल, सहायक कलक्टर श्रद्धा गोमे, उपायुक्त नगर निगम सीता वर्मा तथा एसीएमएस एनडब्ल्यूआर डॉ अजीत सिंह ने किया।प्रतियोगिता में हॉस्पिटल के प्रशासनिक, नर्सिंग, हाउसकीपिंग, फ्रंट आफिस स्टाफ, मेंटेनेंस, तकनीकी स्टाफ, मित्तल नर्सिंग कॉलेज स्टाफ की कुल 22 टीम एवं व्यक्तिगत प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
इससे पूर्व निर्णायकों के आगमन पर मित्तल हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके जैन, वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, डिप्टी जनरल मैनेजर विजयरांका, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक अग्रवाल, नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने स्वागत किया और हॉस्पिटल की सांस्कृतिक एवं खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों से अवगत कराया।
निर्णायकों ने हॉस्पिटल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही कर्मचारियों के मध्य इस तरह की गतिविधियों के आयोजन से आपसी सहयोग, समन्वय, सौहार्द और सदभाव तो बढ़ता ही है साथ में कर्मचारी दैनिक एक जैसे काम और जिम्मेदारियों से अलग कुछ समय के लिए स्वयं को तनाव मुक्त भी महसूस करता है। ऐसे आयोजन निश्चित ही प्रशंसनीय हैं।
सहायक कलक्टर श्रद्धा ने कहा कि रंगोली का संयोजन और प्रस्तुति इतनी बढ़ियां थी कि लगा ही नहीं यह कर्मचारियों ने बनाई है, लग रहा था कि यह किसी कॉलेज स्टूडेंट के हाथों की हैं। एसीएमएस एनडब्ल्यूआर डॉ अजीत सिंह ने कहा कि सभी रंगोलियां उम्मीद से कही ज्यादा बेहतरीन और खूबसूरत बनाई गई है। एसडीएम सीता वर्मा और उपायुक्त नगर निगम सीता वर्मा ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के द्वारा प्रस्तुत इतनी सुन्दर रंगोली बनाई गई है कि निर्णय करना ही मुश्किल रहा।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वंदना हिरानी भार्गव व कविता शर्मा, दूसरा योगिता थोमारे तथा तृतीय पुरस्कार संतोष कुमार गुप्ता व दौलत राम शर्मा की टीम को दिया गया। सभी को हॉस्पिटल के निदेशकणों अनिल मित्तल, सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने बधाई दीं।