Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का आज 183 वां जन्मदिन मनाया गया - Sabguru News
होम India झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का आज 183 वां जन्मदिन मनाया गया

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का आज 183 वां जन्मदिन मनाया गया

0
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का आज 183 वां जन्मदिन मनाया गया
Rani Laxmibai of Jhansi celebrated today's 183rd birthday

जौनपुर , 19 नवम्बर:- जौनपुर के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर सोमवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की महानायिका वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का 183 वां जन्मदिन मनाया ।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती तथा अगरबत्ती जलाया और वीरांगना लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया ।

शहीद स्मारक पर मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि देश की प्रथमआज़ादी की लड़ाई की महानायिका रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के भदैनी ( अस्सी घाट ) मुहल्ले में हुआ था । उनकी शादी झांसी के राजा गंगाधर राव हुई थी । उस समय अंग्रेजो का शासन था , रानी लक्ष्मीबाई ने देश को आज़ाद करने के अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी ,और लड़ते-लड़ते 17 जून 1857 को मात्र 22 साल की उम्र में वे शहीद हो गई।

वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने देश की आज़ादी की शुरुआत की थी और 90 साल बाद यानी 1947 में देश आज़ाद हो गया , आज भी लोग रानी लक्ष्मीबाई की गाथा गाते है कि बुंदेले हर बोले कि मुख हमने सुनी कहानी थी ‘ खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी ‘ ।
इस अवसर पर डॉ0 धरम सिंह , मैनेजर पांडेय, अनिरुद्ध सिंह , मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।