सबगुरु न्यूज-सिरोही। निकटवर्ती बामनवाडज़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी ने जालोर-सिरोही सांसद पर जमकर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए।
रतन देवासी ने कहा कि वर्तमान सांसद खुदकी पार्टी का तो नाश कर ही रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया इन्होंने जातिवाद का जहर घोल दिया और राजनीति के लिए जातियों को आपस में झगड़ा दिया। देवासी ने सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी कौनसी जाति नहीं है जिसमें इन्होंने अपने राज में घरों में पुलिस को भेजकर पुलिस का मार्च करवा दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि 2 अप्रेल को जो घटना हुई उसमें जिन्होंने कानून का उल्लंघन किया वो गलत हो सकता है, लेकिन उन्हें उकसानें वाले भाजपा के ही लोग थे, जिन्हें सरपरस्ती हासिल थी। उन्होंने सांसद के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे यह कहते हैं कि जालोर सिरोही के सभी काम उन्होंने करवाए, लेकिन ये सरकार वाहवाही लूटने में लगी हुई है।
देवासी ने कहा कि सांसद ने माउण्ट आबू के बायलॉज के लिए कहा था कि वो काम भी उनकी सरकार ने किया, लेकिन वो काम हुआ कहां। देवासी ने कहा कि एक प्रमुख पर्यटन स्थल अपने मौलिक अधिकारों के लिए चार दिन तक बंद रहा। पर्यटकों को खाने के लिए नहीं मिले। देवासी ने कहा इनके एमएलए थे, ये एमपी थे, इनकी मुख्यमंत्री ने उन्हें पांच मिनट का टाइम नहीं दिया माउण्ट आबू की समस्या को सुनने के लिए।
देवासी ने कहा कि कांग्रेस का शासन आया। एक साधारण व्यक्ति मेरे साथ मुख्यमंत्री से मिला। उन्हे माउण्ट आबू की पूरी समस्या बताई तब जाकर माउण्ट आबू का बायलॉज लागू होने की स्थिति में पहुंचा है, फिर किस बात की वाहवाही लूटने की कोशिश वो करते हैं। देवासी ने कहा कि जिस आदमी ने जातिवाद का जहर घोल दिया। वो किस बात का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।