Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रंकीरेड्डी-चिराग सेमीफाइनल में, सिंधू और सायना बाहर - Sabguru News
होम Sports Other Sports रंकीरेड्डी-चिराग सेमीफाइनल में, सिंधू और सायना बाहर

रंकीरेड्डी-चिराग सेमीफाइनल में, सिंधू और सायना बाहर

0
रंकीरेड्डी-चिराग सेमीफाइनल में, सिंधू और सायना बाहर
Rankireddy-Chirag in the semifinals of the French Open Badminton Tournament
Rankireddy-Chirag in the semifinals of the French Open Badminton Tournament
Rankireddy-Chirag in the semifinals of the French Open Badminton Tournament

पेरिस। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते शुक्रवार को बेहतरीन जीत हासिल कर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि विश्व चैंपियन पीवी सिंधू और आठवीं सीड सायना नेहवाल क्वार्टरफाइनल में हार कर बाहर हो गई।

विश्व चैंपियन सिंधू का विश्व चैंपियनशिप के बाद निराशाजनक प्रदर्शन यहां भी जारी रहा। पांचवीं सीड सिंधू ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी और टॉप सीड ताइपे की ताई जू यिंग के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया लेकिन जू यिंग ने सिंधू को एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 24-26, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

सिंधू की हार के साथ एकल मुकाबलों में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। सिंधू फ्रेंच ओपन से पहले चीन ओपन, कोरिया ओपन और डेनमार्क ओपन में दूसरे राउंड से आगे नहीं जा पायी थीं और पेरिस में उनका सफर क्वार्टरफाइनल में थम गया। सिंधू की नंबर एक जू यिंग के खिलाफ करियर के 16 मुकाबलों में यह 11वीं पराजय है।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दूसरे दौर में दूसरी सीड जोड़ी इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को हराया था और क्वार्टरफाइनल में आज उन्होंने डेनमार्क की जोड़ी किम एस्ट्रप और एंडर्स रासमुसेन को 39 मिनट में 21-13 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय जोड़ी की डेनमार्क की जोड़ी के खिलाफ तीन मुकाबलों में यह पहली जीत है।

इससे पहले आठवीं सीड सायना को कोरिया की एन सी यंग ने 49 मिनट के कड़े संघर्ष में 22-20, 23-21 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में नौंवें नंबर की खिलाड़ी सायना का 16वीं रैंकिंग की कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ यह करियर का पहला मुकाबला था।

सायना के पास दोनों गेम में गेम अंक थे लेकिन उन्होंने मौकों को अपने हाथों से फिसल जाने दिया। सायना पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के पहले राउंड में हार गयीं थीं और यहां उनका सफर क्वार्टरफाइनल में समाप्त हो गया।

इस बीच टूर्नामेंट के सबसे बड़े उलटफेर में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड जापान के केंतो मोमोता क्वार्टरफाइनल में आठवीं सीड इंडोनेशिया के एंथनी गिंटिंग से 43 मिनट में 10-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए।