अलवर। राजस्थान में अलवर के सरिस्का पार्क में सोमवार से आगामी तीन महीने के लिए पर्यटकों का प्रवेश बंद रहेगा।
सरिस्का एक अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खुलेगा वहीं पर्यटकों की सुविधा के लिए सरिस्का का अलवर बफर जोन खुला रहेगा। सरिस्का पार्क तीन महीने बंद होने के चलते मंगलवार एवं शनिवार को श्रद्धालु पाण्डूपोल जा सकेंगे।
जिला वन अधिकारी (सरिस्का) सेढूराम यादव ने बताया कि मानसून के दौरान तीन महीने का समय वन्यजीवों का प्रजनन का होता है इसलिए सरिस्का जंगल मे पर्यटकों के प्रवेश पर हर साल एक जुलाई से 30 सितम्बर तक रोक लगाई जाती है। सरिस्का प्रशासन ने पर्यटकों को एक जोन में प्रवेश देने का निर्णय किया है।
इस दौरान सरिस्का के कालीघाटी, पाण्डूपोल जोन में पर्यटक घूम सकते हैं। इस जोन में बाघ कम रहते हैं, इस कारण कालीघाटी के जोन पर्यटकों के प्रवेश के लिए सुरक्षित है। इसके अलावा अलवर बफर जोन में पर्यटकों को हर साल प्रवेश पर छूट दी जाती है इसलिए पर्यटक मानसून में बफर जोन में घूम सकते हैं।