एंटरटेनमेंट डेस्क। रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का गाना ‘एक प्यार का नगमा‘ गाकर रातों-रात स्टार बनी रानू मंडल इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों में है। रानू हाल ही में जी टीवी के शो ‘सुपरस्टार सिंगर‘ पर खास मेहमान बनकर पहुंचीं। इसी दौरान उन्होंने लता जी का वही गाना गाया। वहीं रानू अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी है। उन्हें पहला ब्रेक सिंगर हिमेश रेशमिया ने दिया है।
उन्होंने हिमेश की फिल्म ‘हैप्पी होर्डिं एंड हीर’ के लिए एक गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाया है। इसके लिए हिमेश ने उन्हें सैलरी भी दी है। जी हाँ, खबरों की मानें तो हिमेश ने रानू को करीब 6-7 लाख रुपये ऑफर किए। लेकिन रानू ने इतने सारे पैसे लेने से मनाकर कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, रानू को हिमेश ने जबरदस्ती पैसे दिए हैं और कहा कि आपको स्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
बता दें, रानू की जिंदगी रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में गाकर गुजरी हैं। लेकिन एक दिन किसी ने रानू का एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इस वीडियो में सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर जी का गाना गा रही थी। इसके बाद वह स्टार बन गई।